Wednesday, January 21, 2026

CG BREAKING : सूरजपुर में ब्रेड फैक्ट्री पर छापेमारी, 4 नाबालिगों सहित 8 संदिग्ध हिरासत में, बांग्लादेशी होने की आशंका

Must Read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ब्रेड फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने 4 नाबालिगों समेत कुल 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में काम कर रहे इन लोगों को हिरासत में लिया। सभी संदिग्ध लंबे समय से ब्रेड फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहे थे।

कोतवाली थाना पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। उनके पहचान पत्रों, निवास संबंधी दस्तावेजों और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। नाबालिगों के मामले में बाल संरक्षण कानूनों के तहत आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये लोग कहां के निवासी हैं और इनके दस्तावेज वैध हैं या नहीं। फिलहाल मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है।

    Latest News

    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    कोरबा 21 जनवरी 2026/ सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...

    More Articles Like This