Wednesday, January 21, 2026

Balod Bus Accident : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

Must Read

Balod Bus Accident , बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।

Balod Bus Accident : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

यात्रियों को उतारते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री बस ग्राम लिमहाटोला के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बस चालक यात्रियों को उतार रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए बस में टक्कर मार दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त

हादसे के समय बस के सामने सड़क किनारे दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार कुछ देर के लिए पास ही चिकन खरीदने गए थे। ट्रक की टक्कर के बाद बस आगे की ओर खिसक गई और दोनों मोटरसाइकिलें भी उसकी चपेट में आ गईं, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्य से मोटरसाइकिल सवार उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

चार यात्री घायल

दुर्घटना में बस में सवार तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए। टक्कर के कारण बस के अंदर बैठे यात्रियों को झटका लगा और कुछ यात्री सीट से गिर पड़े। घायलों को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    Latest News

    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

    कोरबा 21 जनवरी 2026/ सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...

    More Articles Like This