Wednesday, January 21, 2026

Women Safety : खाना देर से परोसने पर सनकी पति ने ली पत्नी की जान, घरेलू विवाद बना हत्या की वजह

Must Read

Women Safety , बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पुलिस चौकी तातापानी अंतर्गत ग्राम सेंदूर के कोटवारीटाड़ में खाना परोसने में हुई देरी से नाराज पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

PUC Certificate Online Check : प्रदूषण के खिलाफ सख्त रुख, क्या आपका वाहन सुरक्षित है

जानकारी के अनुसार, यह घटना घरेलू विवाद के दौरान हुई। आरोपी पति ने पत्नी से खाना मांगा था, लेकिन खाना तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाने पर वह आग-बबूला हो गया। गुस्से में उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मामले की सूचना मृतका के पुत्र राजेश कोड़ाकू (45) को मिली, जिसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रार्थी राजेश कोड़ाकू ने 2 जनवरी 2026 को चौकी तातापानी पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच पहले भी घरेलू विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार मामूली बात ने जानलेवा रूप ले लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घरेलू विवादों को समय रहते सुलझाना बेहद जरूरी है, नहीं तो ऐसे ही दर्दनाक हादसे सामने आते रहेंगे।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This