|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
CG News , दुर्ग। जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 16 वर्षीय नाबालिग लड़की, जो पेशे से वकील की बेटी बताई जा रही है, ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर स्थित बौद्ध कुटीर के पास का है। परिजनों ने जब किशोरी को कमरे में फंदे पर लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को मर्चुरी भेजा गया है।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोट में किशोरी ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है, हालांकि आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और इसकी हैंडराइटिंग व अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों, दोस्तों और परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किशोरी किसी मानसिक दबाव, तनाव या अन्य परेशानी से गुजर रही थी या नहीं। साथ ही, मोबाइल फोन और अन्य निजी वस्तुओं की भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि लड़की शांत स्वभाव की थी और किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।