Saturday, January 17, 2026

CSAF Recruitment : रायपुर जिले के माना में दस्तावेज सत्यापन आयोजित होगा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CSAF Recruitment , रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CSAF) में विभिन्न चिकित्सा एवं सहायक पदों पर भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की समय-सारणी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिससे राज्य के युवाओं को सरकारी सेवा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Big News on The Naxalite Front : बटालियन नंबर-1 का कमांडर बारसे देवा करेगा सरेंडर, 40 माओवादी तेलंगाना पहुंचे

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अंतर्गत मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर और कम्पाउंडर जैसे अहम पदों पर यह भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए पहले ही लिखित परीक्षा एवं अन्य चयन प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं, जिनमें सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

अध्यक्ष, भर्ती समिति छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वारा जारी सूचना के अनुसार दस्तावेज सत्यापन की यह प्रक्रिया भर्ती केंद्र–4वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना, जिला रायपुर में आयोजित की जाएगी। निर्धारित तिथि और समय पर चयनित अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।

दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता से संबंधित दस्तावेज, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां भी जमा करानी होंगी।

भर्ती समिति ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित समय पर दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं होंगे या जिनके दस्तावेज अपूर्ण पाए जाएंगे, उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में यह भर्ती स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे न केवल बल की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This