Saturday, January 17, 2026

कोरबा में पुलिस प्रशासन में फेरबदल, चार थानों और चौकियों के प्रभारी बदले

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। नव वर्ष के पहले दिन जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा कदम उठाते हुए जिले के चार थानों एवं चौकियों में प्रभारियों के तबादले किए हैं। पुलिसिंग में कसावट लाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी को बालको नगर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं मृत्युंजय पांडे को कुसमुंडा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। आशीष कुमार सिंह को करतला थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि प्रमोद कुमार डडसेना को हरदी बाजार थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा जिले में दो उप निरीक्षक (एसआई) और तीन सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की पदस्थापना में भी बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि इस फेरबदल से जिले में पुलिस कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी होगी तथा आम जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिल सकेगी।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This