Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों का धान खपाने की कोशिश नाकाम

Must Read

एमसीबी. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होते ही दूसरे राज्यों का अवैध धान खपाने का खेल शुरू हो गया है. कोचिए अवैध धान को खरीदी केंद्रों में खपाने की की कोशिश में लगे हैं, जिस पर शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सफल नहीं हो पा रहे. भरतपुर अनुविभाग से ताजा मामला सामने आया है, जहां राजस्व और खाद्य विभाग ने 3654 बोरी अवैध धान जब्त किया है.

धान खरीदी वर्ष 2024-25 के तहत अन्य राज्यों के धान को भरतपुर अनुविभाग के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में खपाने की कोशिश की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही राजस्व एवं खाद्य विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य से रात में विभिन्न वाहनों में लाए गए कुल 295 बोरी धान को वाहन सहित जब्त कर कुवांरपुर थाना पुलिस चौकी और जनकपुर थाने में सुपुर्द किया.

अन्य राज्य से लाए गए धान को विभिन्न गोदामों और घरों में छुपाकर रखा गया था. संयुक्त दल ने कुल 3359 बोरियों (35-40 किलो प्रति बोरी) में भरे धान को भी जब्त कर सुपुर्दगी में दे दिया. इस प्रकार राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कुल 3654 बोरी धान को अवैध रूप से उपार्जन केंद्रों में खपाने से रोका गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार भरतपुर, खाद्य निरीक्षक भरतपुर और खाद्य निरीक्षक कोटाडोल के संयुक्त दल की अहम भूमिका रही.

Latest News

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में कोटवारों को किया गया सम्मानित

मुंगेली, 22 नवम्बर 2024: मुंगेली जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में...

More Articles Like This