Saturday, January 17, 2026

Tata Armoured Vehicles : Maybach और Range Rover की बादशाहत को चुनौती देने की तैयारी में टाटा की स्वदेशी बख्तरबंद गाड़ियां

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Tata Armoured Vehicles , नई दिल्ली। भारत में VVIP और VIP मूवमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों की बात करें तो अब तक Mercedes-Maybach, Range Rover, BMW और Audi जैसे विदेशी ब्रांड्स का दबदबा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों और शीर्ष नेताओं के काफिले में अक्सर ये बेहद महंगी और हाई-सिक्योरिटी कारें देखने को मिलती हैं। लेकिन अब यह तस्वीर बदल सकती है। टाटा मोटर्स की ‘अश्व’ और ‘गरुड़’ नाम की स्वदेशी बख्तरबंद गाड़ियां भारत की नई VVIP कार बनकर उभर सकती हैं।

CG Breaking News : कोरबा में नशेड़ियों का कहर, युवक को घर से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा और चाकू से किया हमला

दरअसल, टाटा ग्रुप लंबे समय से डिफेंस और सिक्योरिटी व्हीकल सेगमेंट में काम कर रहा है। सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लिए टाटा की गाड़ियों पर पहले से ही भरोसा किया जाता रहा है। अब इसी अनुभव के आधार पर टाटा ‘अश्व’ और ‘गरुड़’ को VVIP मूवमेंट के लिए एक मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर रहा है।

सुरक्षा में बेहद खास
टाटा ‘गरुड़’ एक लाइट आर्मर्ड व्हीकल है, जिसे खास तौर पर हाई-रिस्क एरिया में सुरक्षित आवाजाही के लिए डिजाइन किया गया है। यह बुलेटप्रूफ बॉडी, ब्लास्ट रेजिस्टेंट फ्लोर और रन-फ्लैट टायर्स जैसी खूबियों से लैस है। वहीं, ‘अश्व’ को भारी-भरकम और कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए तैयार किया गया है। इन गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली तकनीकें इन्हें आतंकी हमले, बारूदी सुरंग और फायरिंग जैसे खतरों से बचाने में सक्षम बनाती हैं।

लग्जरी के साथ ताकत
जहां एक ओर Maybach और Range Rover अपनी अल्ट्रा-लक्जरी इंटीरियर, कम्फर्ट और ब्रांड वैल्यू के लिए जानी जाती हैं, वहीं टाटा ‘अश्व’ और ‘गरुड़’ सुरक्षा और मजबूती को प्राथमिकता देती हैं। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इनमें भी प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और हाई-टेक फीचर्स को कस्टमाइज किया जा सकता है, ताकि VVIPs को लग्जरी के साथ फुल सिक्योरिटी मिल सके।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This