|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मनी समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का सबसे प्रभावी और टिकाऊ मार्ग राजनयिक प्रयास ही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी कदम से बचा जाना चाहिए, जो शांति प्रक्रिया को कमजोर कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत लगातार संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान के पक्ष में रहा है।
प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है और वैश्विक स्थिरता के लिए बातचीत और आपसी समझ बेहद जरूरी है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शांति, सहयोग और नियम-आधारित व्यवस्था का समर्थन करता रहेगा।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह बयान वैश्विक तनाव के बीच भारत की संतुलित और शांति समर्थक विदेश नीति को दर्शाता है।