Saturday, January 17, 2026

CG में शिक्षा का मंदिर शर्मसार, हेडमास्टर पर महिलाओं से अश्लील हरकतों का आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG NEWS बलरामपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। कुसमी विकासखंड के ग्राम बैरडीह-आसनपानी स्थित प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर स्कूल की ही रसोई सहायिका और गांव की अन्य महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने और यौन संबंध बनाने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगा है।

CG NEWS: रायपुर में आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का दौरा

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ 48 वर्षीय हेडमास्टर बीरबल यादव पर आरोप है कि उसने स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाली सहायिका को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उसके सामने ‘सेक्स’ की डिमांड रखी। इतना ही नहीं, गांव की अन्य महिलाओं ने भी हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में रहता है और उन्हें अपनी “पत्नी बनाकर रखने” की बात कहकर प्रताड़ित करता है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेडमास्टर कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकतें करते और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है। जैसे ही यह वीडियो ग्रामीणों के बीच पहुंचा, पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।

आरोपी हेडमास्टर की अजीबोगरीब सफाई

मामले के तूल पकड़ने और जांच शुरू होने पर आरोपी हेडमास्टर बीरबल यादव ने अपनी सफाई पेश की है। प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप पर उसने तर्क दिया कि वह उस वक्त “पेशाब कर रहा था”। हालांकि, प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ है कि हेडमास्टर नशे की हालत में महिलाओं से अभद्र बातें करता था।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से बैरडीह-आसनपानी गांव के लोगों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक को तुरंत पद से हटाने व कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि जिस स्कूल में शिक्षक का चरित्र ऐसा हो, वहां वे अपनी बेटियों को भेजने से डर रहे हैं।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This