Saturday, January 17, 2026

कोरबा में सनसनी: नहर के तीन नंबर गेट पर मटके में मिला मासूम का शव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर के तीन नंबर गेट पर सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब सफाई के दौरान एक मटके में मासूम बच्चे का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहर की नियमित सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी को एक मटका दिखाई दिया, जिस पर सफेद कपड़ा बंधा हुआ था। पहले उसे आशंका हुई कि मटके में पूजा से संबंधित सामान या अस्थियां हो सकती हैं, लेकिन जब मटका खोला गया तो उसके अंदर बच्चे का शव मिला।

सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद गंगा राम नामक व्यक्ति ने पुलिस को शव निकालने में सहयोग किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शव वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे क्या कारण हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत और कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

Latest News

IPS Jitendra Shukla : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NSG में एसपी स्तर के पद पर नियुक्ति

IPS Jitendra Shukla , रायपुर/दिल्ली। 2013 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में...

More Articles Like This