Saturday, January 17, 2026

छत्तीसगढ़ दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, अभनपुर में होगा भव्य हिन्दू संगम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 31 दिसंबर को अभनपुर के सोनपैरी स्थित असंग देव कबीर आश्रम में भव्य हिन्दू संगम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर संघ और स्थानीय आयोजकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले में हादसा, भक्त के अचानक सामने आने से गाड़ियां आपस में टकराईं

हिन्दू संगम को लेकर तैयारियां तेज

अभनपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाले हिन्दू संगम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत, समाज प्रमुख, स्वयंसेवक और आमजन के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि अपने संबोधन में डॉ. भागवत सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी रायपुर आएंगे

इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे। वे यहां ठाकरे परिसर में अटल स्मृति आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लेंगे। इसके अलावा एकात्म परिसर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान

अटल स्मृति सम्मेलन के दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन कार्यकर्ताओं ने 100 से 500 या उससे अधिक नए सदस्य बनाए हैं, उन्हें मंच से सम्मान दिया जाएगा।

अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में देशभर में आयोजन

भाजपा का राष्ट्रीय संगठन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से जुड़े स्मृति आयोजनों को देशभर में आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा भी प्रदेश और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। अटल स्मृति आयोजन के लिए प्रदेश के साथ-साथ जिलों में भी समितियां गठित की गई हैं।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This