Saturday, January 17, 2026

नए साल से पहले काशी–मथुरा–अयोध्या में आस्था का सैलाब, दर्शन को उमड़ी लाखों की भीड़

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या/काशी/वृंदावन। नए साल के आगमन से पहले देश के प्रमुख धार्मिक नगरों काशी, मथुरा और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आस्था का यह सैलाब इतना प्रबल है कि कई स्थानों पर दर्शन के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गई हैं। मंदिरों और आसपास के इलाकों में जनसैलाब के चलते प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाएं पूरी तरह सक्रिय कर दी गई हैं।

अयोध्या में रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सोमवार को अयोध्या में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के आसपास मौजूद रहे। श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए कतारों में खड़े नजर आए।

काशी में भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को लगभग 3 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। बाबा के जयकारों से पूरा धाम गूंजता रहा, वहीं सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया है।

वृंदावन में स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण नजर आई। यहां हालात महाकुंभ जैसे बन गए हैं। मंदिरों और परिक्रमा मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। वृंदावन में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी दर्ज की गई, जबकि गिरिराज, नंदगांव, बरसाना और मथुरा में भी भारी भीड़ देखी जा रही है।

बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन न आने का अनुरोध किया है, ताकि व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

नए साल से पहले धार्मिक नगरों में उमड़ी इस भीड़ ने एक बार फिर आस्था और श्रद्धा की शक्ति को दर्शाया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग, संयम और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Latest News

Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच...

More Articles Like This