Saturday, January 17, 2026

मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए सरकारी कर्मियों ने किया कामकाज ठप्प और कलम बन्द हड़ताल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मोदी की गारंटी को पूरा करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के लिए पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित होकर *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में 03 दिवसीय 29, 30, 31 दिसंबर को हड़ताल करने के निर्णय के फल स्वरुप आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में भी 03 दिवसीय हड़ताल का व्यापक असर दिखा। जगदलपुर स्थित मुख्य कार्यालय कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखा, कमिश्नर जिला पंचायत, तहसील, एसडीएम कार्यालय, शिक्षा विभाग के स्कूल, लोक निर्माण विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग,आदि में कार्यालय के ताले ही नहीं खुले सरकारी वाहन कलेक्ट्रेड परिसर में ज्यों की त्यों खड़ी रही। स्थिति यह रही की तहसील एवं जिला कलेक्ट्रेट आए विभिन्न पक्षकार इधर-उधर भटकते पाए गए। और बैरंग वापस चले गए। स्कूलों में रसोईया के हड़ताल पर रहने से मध्यान भोजन भी प्रभावित रहा और शिक्षक नहीं होने से बच्चे स्कूल में आकर वापस चले गए।
इधर 03 दिवसीय धरना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें बस्तर जिले के तोकापाल, बकावंड, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, बस्तानार, दरभा के कर्मचारी भी सम्मिलित रहे।
धरना स्थल में उपस्थित कर्मचारियों को फेडरेशन के जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव, बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, प्रांतीय प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता के अलावा विभिन्न कर्मचारी संगठनों के *जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, देवराज खूंटे ,नारायण सिंह मौर्य, रज्जी वर्गीज, आनंद कश्यप, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, देवदास कश्यप, मानसिंह भारद्वाज आदि ने संबोधित किया तथा सभी विकासखंड संयोजक संजय चौहान, उमाशंकर ठाकुर, जोगेंद्र कश्यप, शैलेंद्र तिवारी, बोड़माराम मंडावी आदि ने भी संबोधित किया।
उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से शहर के प्रमुख मार्गो स्टेट बैंक रोड, मेन रोड,मिताली चौक,संजय मार्केट , अस्पताल रोड में अपनी मांगों संबंधी नारे के साथ जोरदार जंगी रैली निकाली गई तथा रैली के वापसी के दौरान चांदनी चौक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधित्व के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर बस्तर श्री सी पी बघेल ने मांगों का ज्ञापन लिया उसके पश्चात रैली धरना स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई ।बस्तर जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ना ले अभी तो यह 03 दिवसीय हड़ताल है ।यदि शीघ्र ही मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।
बाइट-कैलाश चौहान,छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, बस्तर सम्भाग प्रभारी।
बाइट-गजेंद्र श्रीवास्तव,जिला संयोजक, छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जिला बस्तर।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This