Saturday, January 17, 2026

सक्ती में त्वचा व यौन रोगों का विशेषज्ञ उपचार, बिहान नर्सिंग होम में उपलब्ध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। नगर के बिहान नर्सिंग होम में त्वचा, यौन एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या शर्मा (एम.डी. डर्मेटोलॉजी एवं एसटीडी) द्वारा मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श एवं उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है। निजी चिकित्सा संस्थान के रूप में बिहान नर्सिंग होम में यह सेवा नियमित रूप से उपलब्ध है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ उपचार मिल रहा है।

डॉ. दिव्या शर्मा द्वारा मुहांसे, दाग-धब्बे, एलर्जी, खुजली, सोरायसिस, फंगल संक्रमण, त्वचा संक्रमण, बालों का झड़ना, नाखून संबंधी रोगों के साथ-साथ कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) की पहचान एवं उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यौन रोग (STD/STI) से संबंधित समस्याओं में जांच, परामर्श एवं गोपनीय उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।

बिहान नर्सिंग होम में परामर्श के साथ-साथ आवश्यक जांच, दवाइयों की उपलब्धता एवं भर्ती सुविधा भी है, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित इलाज मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सक्ती में इस प्रकार की विशेषज्ञ सेवा शुरू होने से उन्हें अब उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।

डॉ. दिव्या शर्मा का परामर्श बिहान नर्सिंग होम, बेरीवाली मंदिर के पास, बाराद्वार रोड, सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.) में उपलब्ध है। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 8602508009 एवं 9109408809 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This