|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नाइजीरिया/वॉशिंगटन: नाइजीरिया में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े ठिकानों पर अमेरिकी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक किए जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। इस कार्रवाई को क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता बताया जा रहा है।
इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान चर्चा में है। ट्रंप ने कथित तौर पर कहा कि मारे गए आतंकियों को “क्रिसमस की बधाई”, यह आरोप लगाते हुए कि ये आतंकी ईसाइयों की हत्या कर रहे थे। उनके बयान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि नाइजीरिया और आसपास के इलाकों में ISIS से जुड़े गुट लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनमें आम नागरिकों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। अमेरिकी और नाइजीरियाई सुरक्षा बलों के बीच सहयोग के तहत ऐसी सैन्य कार्रवाइयां की जाती रही हैं।