Sunday, January 18, 2026

Dhirendra Krishna Shastri : रायपुर पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, धर्मांतरण पर दिया बड़ा बयान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Dhirendra Krishna Shastri , रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे भिलाई में आयोजित पंच दिवसीय हनुमंत कथा में भाग लेने के लिए आए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने मीडिया से चर्चा की और धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

CG NEWS : थाने में प्रेमी जोड़े की हुई शादी, थाना प्रभारी बने बराती

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में कैंसर से भी बड़ा खतरा धर्मांतरण है। उन्होंने यह टिप्पणी हाल ही में कांकेर जिले में सामने आई घटना के संदर्भ में की। शास्त्री ने कहा कि धर्मांतरण केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर मुद्दा है, जिस पर समाज और सरकार दोनों को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति हजारों वर्षों पुरानी है और इसे कमजोर करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। पं. शास्त्री ने आरोप लगाया कि गरीब, आदिवासी और वंचित वर्गों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है, जो देश और समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई।

कांकेर की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को तोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि कानून के दायरे में रहते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान के साथ ही हिंदू समाज से एकजुट रहने और अपनी संस्कृति के संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है और समाज को संगठित होकर ऐसे मुद्दों का समाधान खोजना होगा।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This