Sunday, January 18, 2026

Korba Road Accident : कोरबा में दो अलग-अलग सड़क हादसे, तीन बाइक सवार बाल-बाल बचे, हेलमेट ने बचाई जान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Korba Road Accident : कोरबा। जिले में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार बाल-बाल बच गए। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुए इन हादसों में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन समय पर ब्रेक और हेलमेट के कारण जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया। दोनों ही मामलों में घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

CG NEWS : छत्तीसगढ़ बंद के दौरान मैग्नेटो मॉल में हंगामा, तोड़फोड़ का आरोप

बालको थाना क्षेत्र: ट्रेलर की चपेट में आए दो बाइक सवार

पहली घटना बालको थाना क्षेत्र के दर्री मुख्य मार्ग स्थित डेम चौक के पास हुई। गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोपेड और बाइक को टक्कर मार दी। मोपेड सवार मछली बेचने जा रहा था। टक्कर के बाद उसकी मोपेड ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई और वह खुद भी पहियों के बीच गिर गया, लेकिन सौभाग्य से बाल-बाल बच गया।वहीं, दूसरा बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था। ट्रेलर की चपेट में आने के बाद वह दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

उरगा थाना क्षेत्र: बोरवेल वाहन की टक्कर से युवक घायल

दूसरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के कनकी के पास हुई। यहां एक बोरवेल वाहन ने पतोरा निवासी बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक कोरबा से काम निपटाकर घर लौट रहा था। टक्कर के बाद बाइक बोरवेल वाहन के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।युवक भी पहियों के नीचे आ गया था, लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हेलमेट पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट नहीं आई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठा सवाल

इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हेलमेट पहनने से जहां जान बची, वहीं स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This