Saturday, January 17, 2026

प्रेमनगर में ग्राम गौरवपथ योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत ग्रामीण आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल पर ग्राम तेलईकछार, पटना एवं केंदरई में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क सह नाली निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत पटना में योजना के तहत तीन प्रमुख सीसी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें हर्रापारा से आंगनबाड़ी केंद्र तक 500 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत ₹39.83 लाख है। इसी तरह खुटनपारा मार्ग में 500 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण ₹39.83 लाख की लागत से होगा। वहीं भूर्रीपारा में बिछिया बांध से स्कूल होते हुए तिराहा तक 500 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी लागत ₹37.48 लाख निर्धारित की गई है। इन सड़कों के निर्माण से पंचायत के विभिन्न टोलों की आपसी कनेक्टिविटी बेहतर होगी तथा ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी कड़ी में ग्राम केंदरई में चारपारा मंदिर से नदी तक 500 मीटर लंबी सीसी सड़क सह नाली का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत ₹40.23 लाख है। इस मार्ग के बनने से धार्मिक स्थलों एवं नदी किनारे बसे ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत होगी। वहीं ग्राम तेलईकछार में बिशम्भर घर से खासपारा तक 1000 मीटर लंबी सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है, जिसकी लागत ₹76.86 लाख है। यह सड़क गांव की प्रमुख मार्गों से जुड़कर पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।
पटना पंचायत में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक के साथ रामानुजनगर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजलाल राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि संत साहू , धर्मवीर सोनी , नीरज कुमार गुप्ता, पवन साहू ,पंचायत पदाधिकारी, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। इस अवसर पर विधायक श्री मरावी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों और नालियों का निर्माण विकास की बुनियाद है। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बाजार तक पहुंच भी आसान बनेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This