Saturday, January 17, 2026

Naunihal Scholarship Scheme : नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, श्रम विभाग ने जारी की सूचना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Naunihal Scholarship Scheme , बलौदाबाजार। श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के लिए मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना और उनकी पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Nitin Gadkari Statement : ‘सर्व धर्म समभाव’ पर गडकरी ने कांग्रेस की सोच पर उठाया सवाल

श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके बच्चे वर्तमान में किसी भी शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत हैं और जिन्होंने अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं किया है, वे 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ समय पर मिल सके।

आवेदन करने के लिए श्रमिक विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। इच्छुक हितग्राही च्वॉईस सेंटर, श्रम संसाधन केंद्र, श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट shramevjayate.cg.gov.in, श्रमेव जयते मोबाइल ऐप अथवा श्रम कार्यालय कक्ष क्रमांक 117, कलेक्टर परिसर बलौदाबाजार के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को उनकी कक्षा और शिक्षा स्तर के अनुसार छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई से संबंधित खर्चों में सहायता मिल सके। यह योजना खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर निर्माण श्रमिक परिवारों के बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

श्रम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन के समय श्रमिकों को अपने पंजीयन से संबंधित दस्तावेज, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागजात संलग्न करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए श्रमिक अपने नजदीकी श्रम कार्यालय या च्वॉईस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This