Saturday, January 17, 2026

Raigarh Road Accident : रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा कोड़ातराई रोड पर खड़ी ट्रेलर से टकराई बोलेरो, दो की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raigarh Road Accident , रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोड़ातराई रोड पर हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन टकरा गई। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है।

Amethi Murder : अमेठी में दिल दहला देने वाली वारदात चश्मे की दुकान चलाने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या

जानकारी के अनुसार, यह घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोड़ातराई रोड पर देर रात घटित हुई। बोलेरो वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जो किसी निजी काम से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव से रायपुर गए थे और रात में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर दिखाई नहीं देने के कारण बोलेरो उससे जा टकराई।

हादसे में बोलेरो सवार कौशल मालाकार (42 वर्ष) और मनोहर नंदा (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उजेता डोंगरे (26 वर्ष), राज एक्का (13 वर्ष), देव अगरिया (13 वर्ष) और अभय सारथी (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जूटमिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर सड़क किनारे बिना किसी संकेतक या रिफ्लेक्टर के खड़ी थी, जिससे रात के समय वाहन चालकों को उसका अंदाजा नहीं लग सका। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बोलेरो की गति और चालक की सतर्कता को लेकर भी जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर खड़े भारी वाहनों पर सख्ती करने और उचित सुरक्षा संकेत लगाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This