Saturday, January 17, 2026

Mittal Furniture Aag : मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, तारपीन टैंकर खाली करते समय हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Mittal Furniture Aag , बिलासपु। बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री परिसर में तारपीन से भरे टैंकर को खाली किया जा रहा था। अचानक आग भड़कने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

24 December Horoscope : इस राशि के जातकों का बढ़ सकता है खर्च, पूरा होगा कोई पुराने काम …

जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को फैक्ट्री में रोजाना की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान तारपीन टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ खाली किया जा रहा था, तभी किसी कारणवश चिंगारी उठी और आग लग गई। तारपीन अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैल गई और फैक्ट्री के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर एक सुपरवाइजर फंसा हुआ था। आग की लपटों और धुएं के बीच वह किसी तरह जलते हुए बाहर निकला। उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और पुलिस की मदद से उसे तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य कर्मचारी की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या दो हो गई है।

आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक फैक्ट्री में रखा फर्नीचर, मशीनें और कच्चा माल जलकर खाक हो चुका था।

Latest News

IPS Jitendra Shukla : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NSG में एसपी स्तर के पद पर नियुक्ति

IPS Jitendra Shukla , रायपुर/दिल्ली। 2013 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में...

More Articles Like This