Saturday, January 17, 2026

CG News : कचना डेयरी हत्याकांड, साथी कर्मचारी ने ही ली युवक की जान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले दो युवकों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक युवक की मौत हो गई। घटना 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे की है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साहू दूध डेयरी कचना के संचालक चिंटू साहू देर रात थाने पहुंचे और सूचना दी कि उनके डेयरी में काम करने वाले कर्मचारी सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे दोनों डेयरी में मौजूद नहीं हैं। दोनों जिस कमरे में रहते थे, वहां फर्श पर खून फैला हुआ मिला। सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Voter List Update : SIR के तहत MP में 42.74 लाख वोटर लिस्ट से बाहर, EPIC नंबर से सर्च में दिक्कत

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

डेयरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। फुटेज में दोनों कर्मचारियों के बीच जमकर झगड़ा होते हुए देखा गया। झगड़े के दौरान दुर्गेश धृतलहरे बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी सन्नी साहू उसे ऑटो में बैठाकर वहां से ले गया।

अस्पताल में मिली आरोपी की जानकारी

काफी तलाश के बाद पुलिस को आरोपी सन्नी साहू मेकाहारा अस्पताल में मिला। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी और इसी दौरान आपसी विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान सन्नी ने लोहे की रॉड और धारदार औजार से दुर्गेश के गले और गाल पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को आरोपी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This