Saturday, January 17, 2026

Effect Of Chhattisgarh Bandh : रायपुर समेत कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सर्व समाज के आह्वान पर बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद का असर राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में देखने को मिला। बंद के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा और लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बंद के चलते कई जगहों पर बाजार आंशिक रूप से बंद रहे, वहीं सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम नजर आई। कुछ इलाकों में स्कूल-कॉलेज और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

यदि आप आज घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

बंद का आह्वान सर्व समाज द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना बताया जा रहा है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

Latest News

IRCTC Account : अपने IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

IRCTC Account  , नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए IRCTC अकाउंट को...

More Articles Like This