Saturday, January 17, 2026

24 December Horoscope : इस राशि के जातकों का बढ़ सकता है खर्च, पूरा होगा कोई पुराने काम …

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मेष राशि – आज के दिन आपको काफी थकावट मेहसूस हो सकती है. खुद को ओवरएक्सटेंड न करें. नई चुनौतियों और परियोजनाओं को लेने के लिए उत्सुक हैं.

वृषभ राशि – आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. आज अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे. घर के किसी सदस्य से बातचीत मन को अच्छा करेगी.

मिथुन राशि – आज के दिन किसी पुराने काम को पूरा करने का मौका मिल सकता है. ऑफिस या कामकाज में व्यस्तता बनी रहेगी. बातचीत में सावधानी बरतना जरूरी है.

कर्क राशि – आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने में सक्षम होंगे. भावुक और सहज महसूस कर सकते हैं.

सिंह राशि – आज के दिन गुस्से में कोई फैसला लेने से बचें. धैर्य से काम लेंगे तो नुकसान नहीं होगा. दिन थोड़ा व्यस्त रह सकता है.

कन्या राशि – आज के दिन सेहत में हल्की थकान हो सकती है. काम के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली हैं. परिवार में आपकी राय को महत्व मिलेगा.

तुला राशि – आज के दिन पैसों से जुड़ा कोई छोटा फायदा मिल सकता है. आपके अटके हुए काम पूरे हो सकता है. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

वृश्चिक राशि – आज के दन किसी दोस्त या परिचित की परेशानी में साथ देना पड़ सकता है. काम करते समय ध्यान भटक सकता है. पैसों के मामले में जोखिम न लें.

धनु राशि – आज के दिन रिश्तों में किसी भी तरह की बात को साफ कहना बेहतर होगा. खर्च बढ़ने के योग बन रहे हैं. काम में मन कम लग सकता है.

मकर राशि – आज के दिन गुस्से में बोले गए शब्द आपका नुकसान करा सकते हैं. किसी पुराने मुद्दे पर फिर से बात हो सकती है. काम का दबाव महसूस होगा.

कुंभ राशि – आज के दिन जरूरी काम को लेकर खर्च बढ़ सकता है. पुराने काम में बोरीयत महसूस हो सकती है. छोटी यात्रा का योग बन सकता है.

मीन राशि – आज के दिन ससुराल के रिश्तों में अपनापन महसूस होगा. चीजों को लेकर ज्यादा सोचने से मन परेशान रहेगा. काम को लेकर तनाव बना रहेगा.

Latest News

गणतंत्र दिवस परेड 2026 में बड़ा बदलाव, ‘वंदे मातरम’ थीम के साथ खत्म होगा VIP कल्चर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 को लेकर एक ऐतिहासिक और जन-केन्द्रित फैसला लिया है। 26...

More Articles Like This