|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव सामने आया है। राज्य में करीब 42.74 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद कई मतदाताओं को अपना नाम देखने में परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार, अब EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) से कई मामलों में नाम सर्च नहीं हो पा रहा है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को सलाह दी है कि वे मोबाइल नंबर के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें। मोबाइल नंबर से सर्च करने पर अपडेटेड जानकारी मिलने की संभावना ज्यादा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह प्रक्रिया फर्जी, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए की गई है। SIR के तहत एक ही व्यक्ति के एक से अधिक नाम, दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो चुके मतदाता और गलत प्रविष्टियों को हटाया गया है।
इस बीच, आयोग ने यह भी संकेत दिए हैं कि केरल और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की अपडेटेड वोटर लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। इन राज्यों में भी SIR के तहत व्यापक स्तर पर सत्यापन किया गया है।