Saturday, January 17, 2026

ब्रेकिंग न्यूज : पूर्व IG ने खुद को गोली मारी; 12 पन्नों के सुसाइड नोट में 8 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पटियाला। पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी (IG) अमर सिंह चहल ने सोमवार को अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल चहल को तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

0 सुरक्षाकर्मी की रिवॉल्वर से चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक, अमर सिंह चहल ने अपने सुरक्षाकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर से अपने पेट में गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

0 12 पन्नों का सुसाइड नोट: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

पुलिस को जांच के दौरान अमर सिंह चहल के पास से 12 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। यह नोट पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के नाम लिखा गया है। सुसाइड नोट में चहल ने अपनी इस स्थिति के लिए 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड को जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड नोट में उन्होंने विस्तार से बताया है कि:
* वे एक बड़े ऑनलाइन वित्तीय घोटाले का शिकार हो गए थे।जिसमें उन्हें शेयर बाजार में निवेश से लाभ का झांसा दिया गया।
* इस घाटे को पूरा करने के लिए उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे, जिसके कारण वे भारी मानसिक तनाव में थे।
* उन्होंने डीजीपी से अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भावुक अपील भी की है।

0 पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। पुलिस उन लोगों और कड़ियों की जांच कर रही है जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है। सेवानिवृत्त होने के बाद चहल पटियाला में ही रह रहे थे और पुलिस विभाग में एक सम्मानित अधिकारी माने जाते थे। फिलहाल पुलिस उनकी हालत पर नजर रखे हुए है और मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This