Saturday, January 17, 2026

Mnrega Controversy : मनरेगा नाम बदलने पर सियासत तेज, कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का करारा जवाब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Mnrega Controversy , रायपुर। मनरेगा योजना के नाम में बदलाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा पलटवार करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर इस योजना से गांव के लोगों को 100 दिन की जगह 125 दिन तक रोजगार मिलने जा रहा है, तो कांग्रेस को इसमें बुरा क्यों लग रहा है।

CG CRIME NEWS : CAF कैंप में साथी जवान ने साथी की गोली मारकर की हत्या

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकार का फोकस केवल नाम पर नहीं, बल्कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने पर है। उन्होंने कहा, “गांव में अच्छा परिवर्तन आया है। ग्रामीण खुद इस बदलाव के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें ज्यादा काम और आमदनी मिल रही है, तो कांग्रेस को आखिर दिक्कत क्या है?”

विजय शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दों को तूल दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा महात्मा गांधी की मान्यताओं और विचारधारा के ज्यादा करीब है, लेकिन कांग्रेस केवल नाम और प्रतीकों की राजनीति करती है। “ऐसी राजनीति करने से कुछ नहीं होता, असली राजनीति जनता के बीच जाकर उनके काम करने से होती है,” उन्होंने कहा।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और विकास तथा रोजगार जैसे मुद्दों पर ही फैसला करती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जब चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, तो वह एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाने लगेगी। “कल फिर कांग्रेस हार जाएगी तो EVM का रोना रोएगी,” उन्होंने कहा।

गौरतलब है कि मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना की पहचान को कमजोर करने की कोशिश है। वहीं भाजपा और सरकार का दावा है कि नाम से ज्यादा जरूरी योजना का लाभ है, जो सीधे ग्रामीणों तक पहुंच रहा है और रोजगार के दिन बढ़ना ही असली मुद्दा है। फिलहाल इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं। आने वाले दिनों में मनरेगा नामकरण को लेकर सियासी बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This