Affordable EMI : घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों और होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन की भारी-भरकम ईएमआई चुका रहे आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिसंबर 2025 की मौद्रिक नीति में मिली राहत के बाद अब फरवरी 2026 में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो लाखों कर्जदारों की मासिक किस्त यानी EMI फिर से सस्ती हो सकती है।
CG News : पकने के बाद जहरीला हुआ कोदो चावल, खाने के कुछ घंटों बाद ही एक ही परिवार के 6 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले दिनों में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में नजर आ रहा है। हाल के महीनों में महंगाई दर में नरमी और वैश्विक आर्थिक हालात को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि RBI अपनी अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कटौती कर सकता है। रेपो रेट घटते ही बैंकों के लिए कर्ज सस्ता होता है और इसका सीधा फायदा लोन लेने वालों को कम ब्याज दर और कम EMI के रूप में मिलता है।
दिसंबर 2025 की नीति बैठक में RBI ने संकेत दिए थे कि अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है और आर्थिक वृद्धि को सहारा देने की जरूरत पड़ी, तो आगे भी ब्याज दरों में नरमी की जा सकती है। अब फरवरी 2026 की बैठक से पहले यही कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय बैंक एक बार फिर दरों में कटौती कर सकता है।
अगर रेपो रेट घटता है तो होम लोन लेने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। लंबी अवधि के लोन में ब्याज दर में थोड़ी सी कटौती भी EMI को हजारों रुपये तक कम कर सकती है। इसके अलावा कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन की किस्तों में भी राहत मिलने की संभावना है। इससे न सिर्फ आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि बाजार में खर्च बढ़ने से अर्थव्यवस्था को भी गति मिल सकती है।