Saturday, January 17, 2026

चुनावी जीत का जश्न मातम में बदला, जेजुरी में आग हादसे में 17 लोग झुलसे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पुणे/जेजुरी। महाराष्ट्र के पुणे जिले के जेजुरी में नगरपालिका चुनाव में जीत के बाद निकाला गया जुलूस रविवार को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मतगणना के बाद शुरू हुआ जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब खंडोबा गढ़ (मंदिर परिसर) में अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में नवनिर्वाचित पार्षद समेत कुल 17 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, जेजुरी नगर परिषद चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद मल्हार थिएटर में नतीजे घोषित किए गए। इसके बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विजयी उम्मीदवार, कार्यकर्ता और समर्थक खंडोबा किले की पहली सीढ़ी पर दर्शन और जीत का जश्न मनाने पहुंचे। रविवार दोपहर करीब 3 बजे जश्न के दौरान इस्तेमाल की जा रही कलरफुल स्प्रे से निकली ज्वलनशील गैस में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आग की चपेट में आए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में एक नवनिर्वाचित पार्षद भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Latest News

Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

Naxalite Encounter , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच...

More Articles Like This