Getting your Trinity Audio player ready...
|
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के लैलूंगा में एक ट्रेलर के चालक ने बाईक सवार को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रूडूकेला का रहने वाला मनोज कुमार भगत 26 साल लैलूंगा के नीरज प्रोविजन स्टोर में मजदूरी काम करता था। हर दिन की तरह शनिवार को वह दुकान काम करने गया। उसके बाद रात में करीब आठ बजे अपनी सुपर एक्सल बाईक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
तभी रास्ते में लैलूंगा व रूडूकेला के बीच लैलूंगा से कोतबा की तरफ जा रही है। ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे वह बाईक से दूर जा गिरा और उसके सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट पहुंची। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में लोग यहां पहुंच गए और मामले की सूचना लैलूंगा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। जहां पीएम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक फरार हो गया है। उसके बारे में पतासाजी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। घटना रूडूकेला रोड पर क्रेशर के पास घटित हुआ है। मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।