Saturday, January 17, 2026

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव की एनएसएस इकाई ने मालगांव में चलाया ‘सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन’ अभियान घर घर लगाए सेहत और स्वच्छता के पोस्टर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 21 दिसंबर 2025/ ​शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने रविवार को ग्राम मालगांव में ‘सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन 3.0’ परियोजना के तहत एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। परियोजना के चौथे सप्ताह में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने गांव के हर घर और पारे में पहुंचकर स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।
​परियोजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने मालगांव के माँझीपारा, कविपारा, धाकड़पारा, सूंडीपारा, पुजारीपारा और डोंगरीगुड़ा जैसे विभिन्न मोहल्लों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों और बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों को सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के महत्व और समय पर इलाज न होने पर विभिन्न रोगों से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने हर घर और पारे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दीवारों पर जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए।
​अभियान को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए स्वयंसेवकों ने गीत-संगीत का भी सहारा लिया। उन्होंने हर पारे में पहुंचकर “जय जगत” और स्वच्छता संबंधी गीत गाए, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का संचार हुआ। हमेशा की तरह, उन्होंने गांव के बच्चों और बड़ों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
​उल्लेखनीय है कि इस परियोजना का सफल संचालन और नेतृत्व यूनिसेफ एवं शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की योजना के अनुरूप किया जा रहा है। रविवार को संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोनिता पाणीग्राही, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह ठाकुर, सहायक अधिकारी श्री वाणी हुमने और श्री लोकेश निषाद का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर पूनम ठाकुर, रोहिणी ठाकुर, वंदना ठाकुर, गुनगुन जोशी, लिंबती कश्यप, मनीषा ठाकुर, खुलेंद्र जोशी, यशवंत जोशी, तिलोतमा कश्यप, भगवती बघेल, कंचन बघेल, कामाक्षी, गौरी ठाकुर, अनीता नाग, रेखा कश्यप, भाग्यश्री कश्यप, थबीर नाग, परमानंद नाग और सूरज नाग सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे और अपना सक्रिय योगदान दिया।

Latest News

कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र में युवती की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है।...

More Articles Like This