Saturday, January 17, 2026

Bhilai Briefcase Theft : उद्योगपति अतुल अग्रवाल का ब्रीफकेस चोरी मामले में सन्नी साहू गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bhilai Briefcase Theft : भिलाई, छत्तीसगढ़ – सुपेला पुलिस ने एक गंभीर चोरी मामले में उद्योगपति अतुल अग्रवाल के कर्मचारी सन्नी साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उद्योगपति के ब्रीफकेस में रखे 2 लाख रुपए नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी किए थे। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी ने चोरी की पूरी घटना कबूल कर ली।

फार्म से मार्केट तक- कृषि छात्रों ने एग्रो-इंडस्ट्रियल टूर के जरिए सीखीं उद्यमिता और प्रसंस्करण की बारीकियां

घटना का पूरा विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 17 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे हुई। उद्योगपति अतुल अग्रवाल अपने कारखाने से घर लौटे थे और उन्होंने अपना ऑफिस का ब्रीफकेस कर्मचारी सन्नी साहू को घर के अंदर रखने के लिए सौंपा था।अगली सुबह, जब उद्योगपति ऑफिस जाने के लिए ब्रीफकेस लेने गए, तो पत्नी ने जो ब्रीफकेस दिया वह अलग था। ब्रीफकेस खोलने पर पता चला कि उसमें रखे दो लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज गायब थे।

आरोपी की गिरफ्तारी और कबूलनामा

  • शिकायत मिलते ही सुपेला पुलिस ने आरोपी सन्नी साहू को हिरासत में लिया।

  • पूछताछ में सन्नी ने चोरी करना कबूल कर लिया और बताया कि उसने ब्रीफकेस बदल दिया था।

  • आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने यह चोरी लालच और अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत के कारण की।

कानूनी कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया

  • आरोपी सन्नी साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

  • कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

  • पुलिस मामले की अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ताकि पूरी घटना का सच सामने आ सके।

चोरी की घटनाओं में बढ़ती सावधानी की जरूरत

भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं।  व्यापारियों को अपने ऑफिस और घर के भीतर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की चोरी से बचा जा सके।इस घटना ने यह साबित किया कि भले ही कर्मचारी लंबे समय से कंपनी में काम कर रहे हों, फिर भी कभी-कभी लालच या व्यक्तिगत जरूरतों के कारण चोरी जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This