Saturday, January 17, 2026

Raigarh Elephant Cub Death : रात में तालाब में नहाते समय हाथी शावक की डूबने से मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raigarh Elephant Cub Death : रायगढ़, छत्तीसगढ़ – रायगढ़ जिले के बंगुरसिया सर्किल में हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना बड़झरिया तालाब में उस समय हुई, जब रात के वक्त हाथियों का दल नहाने पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार, शावक तालाब में गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 32 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा था, जिससे आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई थी।

समर्थन मूल्य पर धान विक्रय से मिला खेती-किसानी को बढ़ावा, अब रबी फसल की तैयारी में लगे किसान

घटना की जानकारी

  • रात में हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनकर वन अमले को घटना का पता चला।

  • घटना के तुरंत बाद वन विभाग ने शावक के शव को इंद्रा विहार ले जाकर विधिवत अंतिम संस्कार किया।

  • मौके पर एसडीओ, रेंजर सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जिले में हाथियों की मौत का बढ़ता आंकड़ा

  • जिले में बीते तीन महीनों के दौरान यह पांचवीं घटना है, जिसमें हाथियों की मौत हुई है।

  • वन विभाग स्थानीय ग्रामीणों को हाथियों के संपर्क में सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

  • वन अमले का कहना है कि हाथियों के दल का रात में तालाब में नहाना और गहरे पानी में जाना इस तरह की घटनाओं की मुख्य वजह है।

वन विभाग की चेतावनी और सुझाव

  1. ग्रामीणों को रात में तालाबों और जंगल के पास जाने से बचना चाहिए।

  2. हाथियों के मार्ग पर अचानक न आने और शोर न मचाने की सलाह दी गई है।

  3. वन विभाग ने चेताया है कि हाथियों के दल के पास बच्चों और छोटे बच्चों को अकेले नहीं छोड़ना चाहिए।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This