Saturday, January 17, 2026

Raipur Atal Nagar New Tehsil : अटल नगर में नई तहसील गठन की अधिसूचना जारी, 60 दिन में आपत्ति दें

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur Atal Nagar New Tehsil : रायपुर जिले में नई तहसील के गठन की दिशा में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील के रूप में सृजित करने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। इसके तहत 39 गांव नई तहसील में शामिल किए जाएंगे। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 19 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की है। अधिसूचना के अनुसार, किसी भी नागरिक को इस गठन पर आपत्ति या सुझाव देने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है।

Smart Study Tips : एग्जाम प्रेशर में भी टॉप कैसे करें, अपनाएं ये स्टडी ट्रिक्स

39 गांव होंगे नई तहसील में शामिल

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, नवा रायपुर अटल नगर तहसील में शामिल किए जाने वाले 39 गांवों की सूची राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी और नागरिक-केंद्रित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

आपत्ति-सलाह देने का तरीका

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था को 60 दिन के भीतर लिखित रूप में आपत्ति या सुझाव भेजने का अधिकार है। आपत्ति या सुझाव भेजने का तरीका निम्नलिखित है:

  1. लिखित आवेदन तैयार करें और इसमें आपके सुझाव/आपत्ति का विवरण स्पष्ट रूप से लिखें।

  2. आवेदन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संबंधित कार्यालय में जमा करें।

  3. विभाग द्वारा प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर समीक्षा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नया तहसील बनने के फायदे

  • प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।

  • गांवों के नागरिक सेवाओं तक पहुँच में सुधार होगा।

  • कर और सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों तक आसानी से पहुंचेगा।

  • नवा रायपुर अटल नगर का विकास और योजनाओं का समन्वय बेहतर होगा।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This