Saturday, January 17, 2026

Korba Helipad Birthday Party : हेलीपैड बर्थडे पार्टी में नाबालिग और युवक तलवार से केक काटते पकड़े गए, पुलिस कार्रवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Korba Helipad Birthday Party : कोरबा, छत्तीसगढ़ – शहर के हेलीपैड पर गुरुवार देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक और नाबालिग तलवार से केक काटते हुए पकड़े गए। यह अनोखी और खतरनाक घटना मानिकपुर चौकी पुलिस की सतर्कता की वजह से सामने आई। पुलिस ने मौके पर स्कॉर्पियो और अर्टिगा वाहन की तलाशी ली, जिसमें 3 फीट की धारदार तलवार बरामद हुई।

Shilpa Shetty Income Tax Raid : शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी, बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े लेन-देन की जांच

बर्थडे पार्टी का मामला

  • पुलिस ने बताया कि पार्टी में 8-9 लोग शामिल थे, जिनमें कुछ नाबालिग लड़के-लड़कियां भी मौजूद थीं।

  • सभी ने स्कॉर्पियो पर केक रखकर तलवार से काटा और उसके बाद जमकर नाच-गाना किया।

  • केक काटने और जश्न मनाने के दौरान लोग एक-दूसरे पर केक लगाने लगे।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

  • मानिकपुर चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को घटना की जानकारी मिली और तुरंत मौके पर पहुंची।

  • युवकों ने पुलिस को देखकर तलवार को अर्टिगा कार के पीछे छिपा दिया, जबकि युवतियां स्कॉर्पियो में बैठ गईं।

  • वाहन की तलाशी के दौरान 3 फीट लंबी धारदार तलवार बरामद हुई।

नाबालिगों और युवकों की पहचान

  • पूछताछ में पता चला कि युवक और कुछ नाबालिग जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से आए थे।

  • नाबालिगों में से एक का जन्मदिन था और वे कोरबा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ मिलकर जन्मदिन मना रहे थे।

  • जांच के दौरान वाहन के ड्राइवर ने राजनीतिक नेताओं और अपनी ऊंची पहुंच का दावा भी किया।

कार्रवाई और सुरक्षा उपाय

  • पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और वाहन पर चालानी कार्रवाई करते हुए तलवार जब्त कर ली।

  • बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए अभिभावकों की लापरवाही मुख्य कारण है।

  • उन्होंने माता-पिता से बच्चों पर नज़र रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

Latest News

CG NEWS : बस्तर में तेंदुए का वीडियो वायरल, वन मंत्री केदार कश्यप ने फेसबुक पर किया शेयर, वन विभाग ने बताया फर्जी

CG NEWS : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल...

More Articles Like This