Saturday, January 17, 2026

Train Canceled : 7 ट्रेनें कैंसिल, छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Train Canceled , रायपुर। छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से गुजरने वाली कुल 7 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 जनवरी से 14 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में कैंसिल रहेंगी, जिससे राज्य के कई प्रमुख जिलों के यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी।

इमली छापर के घरो को रेलवे के द्वारा तोडे जाने के विरोध में बस्ती वासियों ने किया विरोध

दरअसल, यह फैसला दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में चल रहे बड़े रेल इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य को देखते हुए लिया गया है। इस रूट पर तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। सुरक्षा मानकों और तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव से आने-जाने वाले यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। खासकर नौकरीपेशा लोग, छात्र और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। कई यात्रियों को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी पड़ सकती है या वैकल्पिक ट्रेनों का सहारा लेना होगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें। रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया है कि देश के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ट्रेनों की समयबद्धता, रफ्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार किया जा सके।

हालांकि, रेलवे का कहना है कि यह असुविधा अस्थायी है और काम पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके बावजूद, फिलहाल ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This