Saturday, January 17, 2026

PM Modi : ‘हमारे आज के फैसले की गूंज दशकों तक सुनाई देगी’, ओमान के साथ FTA साइन होने पर बोले पीएम मोदी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

PM Modi , नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान मस्कट में आयोजित भारत–ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “हमारे आज के फैसले की गूंज आने वाले दशकों तक सुनाई देगी।” उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देगा, बल्कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा भी देगा।

किसानों की मांग पर बढ़ी धान खरीदी केंद्रों की लिमिट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और ओमान के रिश्ते भरोसे की मजबूत नींव पर बने हैं, दोस्ती की ताकत से आगे बढ़े हैं और समय के साथ ये संबंध और भी गहरे और व्यापक हुए हैं। उन्होंने कहा कि ओमान खाड़ी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साझेदार रहा है।

व्यापार और निवेश को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग को नई गति मिलेगी। इस समझौते से भारतीय उद्योगों, खासकर एमएसएमई सेक्टर, स्टार्टअप्स और निर्यातकों को ओमान के बाजार तक आसान पहुंच मिलेगी। वहीं, ओमान के निवेशकों को भी भारत में बड़े अवसर प्राप्त होंगे।

रोजगार और आर्थिक विकास पर असर

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस करार से दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समझौता आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को कई गुना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और ओमान केवल व्यापारिक साझेदार ही नहीं, बल्कि रणनीतिक और सांस्कृतिक रूप से भी जुड़े हुए देश हैं। समुद्री सुरक्षा, ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाया जाएगा।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This