|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिला के नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम से जगह-जगह सीसी रोड निर्माण का काम पार्षदों के मत से किया जा रहा है इसी तरह का विकास नगर निगम वार्ड 64 इमली छापर के अंतर्गत कपटमुंडा नवापारा बस्ती में पार्षद निधि के द्वारा सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया जो क्षेत्रवासियों के साथ वार्ड पार्षद आरती लखन सिंह वा पति लखन सिंह के साथ क्षेत्र के ग्रामवासी वह समस्त कार्यकर्ता के मंडल उपाध्यक्ष बाल कृष्णा साहू,बूथ अध्यक्ष रमेश गुप्ता,मिना तिवारी,नरेंद्र साहू, हरि सिंह, जगदीश राठौर, अनुपा साहू, रंजीता, दीपक चौहान वह समस्त कार्यकर्ता इस भूमि पूजन पर उपस्थित रहें