Saturday, January 17, 2026

Raipur Murder : रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में ढाबे के सामने युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur Murder , रायपुर। राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खरोरा–रायपुर मेन रोड पर ग्राम बरौंडा के पास स्थित किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस महकमे में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Naxalite Hidma : नक्सली हिड़मा के समर्थन में भड़काऊ गाना वायरल, यूट्यूबर पर UAPA के तहत FIR

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात बीती रात करीब 11:30 बजे की है। तीन अज्ञात युवक ऑरेंज रंग की KTM मोटरसाइकिल से खरोरा की ओर से आए और ढाबे के सामने रुके। शुरुआत में उन्होंने वहां मौजूद युवक से बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान अचानक बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और लूटपाट की नीयत से युवक पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ढाबे और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। वारदात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और संभावित रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह मामला लूट के दौरान हत्या का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहचान और उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी जारी है।

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि मेन रोड पर इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने घटना से जुड़े आरोपियों या मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी देखी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। इस सनसनीखेज हत्या ने राजधानी से लगे इलाकों की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This