|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Bilaspur Vivaad , बिलासपुर। शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब सैंडविच खाने के बाद पैसे नहीं देने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और मेड बेकर्स के सामने सड़क पर खुलेआम गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ होने लगी। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।
Raipur News : रायपुर में प्रदूषण पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने वाले 24 उद्योगों की बिजली काटी गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू नगर स्थित मेड बेकर्स में कुछ युवक सैंडविच खाने पहुंचे थे। खाने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो ग्राहक पक्ष ने भुगतान से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, जो थोड़ी ही देर में गाली-गलौज में बदल गई। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और सड़क पर ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। लात-घूंसे और डंडों से जमकर मारपीट हुई, वहीं दुकान के सामने रखी कुछ सामग्री और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद के दौरान चाकूबाजी भी हुई है, जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल चाकूबाजी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यदि चाकूबाजी या किसी अन्य गंभीर अपराध की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।