8 trains on the route will be canceled from March 2 to 9 – 2 से 9 मार्च तक कैंसिल रहेंगी रूट की आठ ट्रेनें, रेल लाइन के दोहरीकरण का होगा काम

Must Read

Eight trains on the route will be canceled from March 2 to 9, the work of doubling the rail line will be done

रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के छुलहानूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन इलेक्ट्रिसिटी का कार्य किया जाएगा। इसके रूट पर 28 फरवरी से रायगढ़ होकर चलने वाली आठ ट्रेनों (चार ट्रेनें अप-डाउन वाली) समेत 24 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। 28 फरवरी से 9 मार्च तक इस रूट की गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां
•2 मार्च को रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस और 3 मार्च सांतरगाछी से चलने वाली यही ट्रेन, .5 मार्च को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 6 मार्च शालीमार -उदयपुर एक्सप्रेस,

•3 मार्च को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 6 मार्च पुरी-वलसाड, . 6 मार्च को बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 9 मार्च को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ियों की टाइमिंग एवं स्पीड में तेजी आएगी।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This