|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Shalimar Express , डोंगरगढ़। शालीमार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब शराब के नशे में धुत चार बदमाशों ने ट्रेन के भीतर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने न सिर्फ यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि ड्यूटी पर तैनात टीटीई से भी बदसलूकी करते हुए उसका कॉलर तक पकड़ लिया। यह गंभीर घटना डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सामने आई, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
ब्रेकिंग न्यूज…कुणाल दुदावत कोरबा के नए कलेक्टर,अजीत बसंत भेजे गए सरगुजा….देखिए आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और शालीमार एक्सप्रेस के एक कोच में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान चारों शराब के नशे में आपस में गाली-गलौज करते हुए जोर-जोर से हंगामा करने लगे। उनके व्यवहार से कोच में बैठे अन्य यात्री सहम गए और कई यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे स्टाफ से की।
सूचना मिलने पर टीटीई मौके पर पहुंचा और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने टीटीई के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हाथापाई पर उतर आए। आरोप है कि नशे में धुत एक आरोपी ने टीटीई का कॉलर पकड़ लिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई।
ट्रेन के डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। चारों आरोपियों को ट्रेन से उतारकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने जानबूझकर ट्रेन में अशांति फैलाने की कोशिश की थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने, नशे में उत्पात और अभद्र व्यवहार जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।