Saturday, January 17, 2026

IPL 2026 Mini Auction Live : कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, वेंकेटेश अय्यर हुए आरसीबी में शामिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

IPL 2026 Mini Auction Live : आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आज दिन है और अबू धाबी में क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाना शुरू कर दिया है। इस साल के मिनी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों की किस्मत बदली और कई रिकॉर्ड टूटे।

बेकाबू स्कॉर्पियो से मची अफरा-तफरी, कार से पिस्टल बरामद; युवा कांग्रेसी नेता राहुल ठाकुर हिरासत में

कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन में सबसे बड़ा स्टार बनकर उभरे। केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खरीद के साथ वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें केकेआर ने 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

वेंकेटेश अय्यर को आरसीबी ने खरीदा

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने वेंकेटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। उनके लिए 7 करोड़ रुपये का मूल्य चुकाया गया। अय्यर के शामिल होने से आरसीबी की मिडिल ऑर्डर और बल्लेबाजी की ताकत में इज़ाफा होगा।

मिनी ऑक्शन की अहमियत

आईपीएल 2026 का 19वां सीजन 31 मार्च 2026 से शुरू होने वाला है। इस मिनी ऑक्शन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि टीमों को अपनी कमजोरियों को सुधारने और नई रणनीति बनाने का मौका मिलता है। इस साल ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इनमें से केवल 77 खिलाड़ी ही आईपीएल 2026 के लिए किसी न किसी टीम में जगह बनाने में सफल होंगे। ऑक्शन में बड़े नामों के अलावा नए टैलेंट्स की भी काफी डिमांड देखने को मिली।

रिकॉर्ड और बड़े गेमर्स

ऑक्शन के शुरुआती दौर में ही कई बड़ी रकम पर खिलाड़ियों की बोली लगी। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कैमरन ग्रीन की खरीद इस साल के ऑक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण रही। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को भी बड़ी रकम में खरीदा गया है, जो आईपीएल 2026 के सीजन को और रोमांचक बनाएंगे।

आगामी मुकाबले

आईपीएल 2026 के लिए टीमों ने अपने नए खिलाड़ियों के साथ तैयारी शुरू कर दी है। टीम मैनेजमेंट अब प्रैक्टिस मैच और रणनीति तैयार करने में जुट जाएगा ताकि सीजन की शुरुआत से ही टीम को मजबूती मिले।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This