Saturday, January 17, 2026

Horrific Road Accident In Ratanpur: खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस, 16 यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिससे बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए। इनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस दर्री पारा के पास नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं सुबह के वक्त कम दृश्यता भी दुर्घटना की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में घायल यात्रियों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज रतनपुर अस्पताल में जारी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर जाम की स्थिति को सामान्य कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This