Saturday, January 17, 2026

BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने संभाली जिम्मेदारी, संगठन को मजबूत करने की उम्मीद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। BJP के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन बुधवार को दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी मुख्यालय पहुंचे नितिन नबीन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया।

Higher Education Department : छत्तीसगढ़ में स्कूलों के बाद अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में आवारा कुत्तों पर सख्ती

बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नितिन नबीन का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, सांसद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नए कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत के लिए बीजेपी मुख्यालय के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली।

आज संभाली राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद पार्टी के दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

एयरपोर्ट से ही मिला नेताओं का समर्थन

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने नितिन नबीन का स्वागत किया। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद

नितिन नबीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में बीजेपी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी, खासकर आगामी राजनीतिक चुनौतियों और चुनावी रणनीतियों को लेकर।

बीजेपी मुख्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने नए कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जताई।

Latest News

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, कर्मचारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Chhattisgarh News :  दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के कमिश्नर का एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चर्चा का...

More Articles Like This