Saturday, January 17, 2026

Tiger Death : सूरजपुर के जंगल में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Tiger Death , सूरजपुर। जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से सटे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल में बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जंगल में बाघ के मृत पाए जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और कौतूहल का माहौल बना हुआ है।

Mohammad Mokim : सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व और संगठन पर सवाल उठाने वाले पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को कांग्रेस ने बाहर निकाला

प्राथमिक जांच के दौरान बाघ के शरीर पर कई जगह चोट और घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी हमले या आपसी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, बाघ की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। वन विभाग के अधिकारी सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं।

वन अमले द्वारा मौके पर मौजूद साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा रहा है और शव का प्रारंभिक परीक्षण किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बाघ के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या फिर शिकार, आपसी संघर्ष अथवा किसी अन्य कारण से।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को जंगल की ओर अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की गई है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

वन विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यदि बाघ की मौत में किसी तरह की मानव संलिप्तता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This