Saturday, January 17, 2026

ED Notice : ED नोटिस के बाद खुला फर्जी खाते का राज, बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ED Notice , रायपुर। निजी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी बैंक खाता खुलवाने और उसके जरिए अवैध लेन-देन करने वाले एक बैंक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार वर्षों से फरार था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कदम के रूप में हुई है, जो पूर्व में इंडसइंड बैंक, कृष्णा कॉम्पलेक्स (थाना मौदहापारा क्षेत्र) में कार्यरत था। आरोपी की गिरफ्तारी कारोबारी की शिकायत और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मिले नोटिस के बाद हुई।

मनरेगा की जगह लाएगी सरकार नया कानून, संसद में पेश होगा G RAM G बिल

प्रार्थी अजय कुमार यदु ने थाना मौदहापारा में दर्ज शिकायत में बताया कि वह ब्राम्हणपारा स्थित महितोष चौक के पास ‘मां सम्लेश्वरी ऑफसेट प्रिंटर्स’ नामक दुकान का प्रोपराइटर है। वर्ष 2011 में उसके साले कोमल यदु के परिचित, बैंक कर्मचारी मनीष राव (उर्फ मनीष कदम) ने भरोसे में लेकर उसके निजी दस्तावेज हासिल किए। आरोपी ने इन दस्तावेजों का उपयोग कर प्रार्थी की जानकारी और सहमति के बिना फर्जी खाता खुलवाया।

शिकायत के अनुसार, उक्त खाते के माध्यम से बड़े पैमाने पर संदिग्ध और अवैध लेन-देन किए गए, जिसकी जानकारी प्रार्थी को काफी समय बाद हुई। बाद में जब ED की ओर से नोटिस प्राप्त हुआ, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रार्थी ने तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी मनीष कदम ने बैंक में अपनी पदस्थापना का दुरुपयोग करते हुए न केवल फर्जी खाता खुलवाया, बल्कि उस खाते का संचालन भी स्वयं किया। मामले के उजागर होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जी खाते से किन-किन लोगों को लाभ पहुंचाया गया और कुल कितनी राशि का लेन-देन हुआ। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जांच के दायरे में अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This