Saturday, January 17, 2026

Road Accident : खुज्जी डेम के पास भीषण सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, बच्चों के घायल होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Road Accident , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। खुज्जी डेम के पास हुए भीषण सड़क हादसे में शिक्षक जयराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

BREAKING : नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की जगह संभाली जिम्मेदारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक जयराम अपने बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे, तभी खुज्जी डेम के पास उनकी वाहन किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल परिसर का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और पहले भी इस क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ग्रामीण मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजा, दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और वाहन चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

Latest News

सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं Maruti Suzuki Victoris, जानें बेस वेरिएंट की EMI कितनी आएगी

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV Maruti Victoris ग्राहकों के बीच तेजी से...

More Articles Like This