Saturday, January 17, 2026

CG News : गांव के खेत में पंडाल लगाकर की जा रही थी प्रार्थना, विरोध में उतरे ग्रामीण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG News , कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक प्रार्थना सभा को लेकर रविवार को भारी विवाद खड़ा हो गया। सुतर्रा गांव में खेत में पंडाल तानकर आयोजित की गई प्रार्थना सभा के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद ईसाई समुदाय और हिंदू संगठनों के लोग आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख मामला थाने तक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।

BREAKING : नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की जगह संभाली जिम्मेदारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुतर्रा गांव में ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने खेत में पंडाल लगाकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इस सभा का नेतृत्व पास्टर बजरंग जायसवाल कर रहे थे। आयोजन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने वालों का आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। हंगामे की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की।

इसके बाद गांव के सरपंच की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें प्रार्थना सभा को लेकर आपत्ति जताई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। प्रशासन की ओर से भी हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।

Latest News

Union Budget 2026 : इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, रविवार को भी खुलेगा BSE–NSE, जानिए टाइमिंग और वजह

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आमतौर...

More Articles Like This